दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाके के बाद उप्र में हाई अलर्ट
नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम को हुए बम विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी..
लखनऊ,
मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को जारी किए निर्देश
नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम को हुए बम विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने देर रात बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जनपद के प्रमुख स्थानों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। उन्होंने पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें - बाँदा : चाचा भतीजी के रिश्ते को किया कलंकित, दो गिरफ्तार
गौरतलब है कि नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर आज शाम करीब 5.30 बजे एक धमाका हुआ। इस ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया। प्रदेश के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व सरकारी भवनों के पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें - दिव्यांगों के सहारा बने मुख्यमंत्री योगी, चार साल में दो लाख नए दिव्यांगों को अनुदान
हिन्दुस्थान समाचार