बाँदा : चाचा भतीजी के रिश्ते को किया कलंकित, दो गिरफ्तार
अपनी ही नाबालिग भतीजियो को अगवा करके उनके साथ दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को पुलिस ने..

अपनी ही नाबालिग भतीजियो को अगवा करके उनके साथ दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी जनपद हमीरपुर के मौदहा के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना शहर कोतवाली अंतर्गत कालवन गंज पुलिस चैकी की है।इसी क्षेत्र में राजघाट के समीप रहने वाली दो बहनों क्रमशः 14 वर्ष 16 वर्षीया किशोरियों को मौदहा निवासी दिलशाद अपने एक साथी के साथ मिलकर पहला फुसलाकर ले गया और दोनों ने किशोरियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें - दिव्यांगों के सहारा बने मुख्यमंत्री योगी, चार साल में दो लाख नए दिव्यांगों को अनुदान
इस बारे में कोतवाली प्रभारी जयश्याम शुक्ला ने बताया कि घटना पिछले माह 15 जनवरी की है। 18 जनवरी को परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी थी जिसके आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था और 24 जनवरी को दोनों लड़कियों को बरामद किया गया था।
इसके बाद दिलशाद व उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया और किशोरियों के 164 के बयान के बाद धारा 376 में मुकदमा तब्दील कर लिया गया। बताया जाता है कि दिलशाद और किशोरियों के बीच चाचा भतीजी का रिश्ता है।इसी वजह से उसका घर पर आना जाना था। इस घटना को अंजाम देकर उसने चाचा भतीजी के रिश्ते को कलंकित कर दिया।
यह भी पढ़ें - झाँसी : रेलवे मंडल में हुई कोविड टीकाकरण की शुरुआत
What's Your Reaction?






