अरे ये क्या भैया, बाँदा में एक पेड़ से निकल रहा इतना सारा पानी
क्या आपने कभी किसी पेड़ को पानी उगलते देखा है? अगर आप किसी पेड़ से नल की तरह पानी का फव्वारा निकलते देखेंगे तो निश्चित ही चैंक जाएंगे..

- बांदा में जब पेड़ से पानी की धारा फूट पड़ी
क्या आपने कभी किसी पेड़ को पानी उगलते देखा है? अगर आप किसी पेड़ से नल की तरह पानी का फव्वारा निकलते देखेंगे तो निश्चित ही चैंक जाएंगे। क्या कभी कोई पेड़ पानी भी दे सकता है ?
चैंकिए नहीं, आप अपनी आंखों से देखिए पेड़ से कैसे निकल रहा है पानी।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य से संबंधित गतिविधियों की एक झलक
आपको बताते हैं कि यह पेड़ बांदा में पुलिस लाइन के सामने हैं। आज अचानक पेड़ की शाखा से पानी की धारा फूट पड़ी, जिसे देखने के लिए घंटों मेला सा लगा रहा। पेड़ से पानी कैसे निकल रहा है, सारा दिन चर्चा चलती रही।
हर कोई यह ढूंढने का प्रयास करता रहा कि पानी कहां से आ रहा है। कुछ ही देर में यह खबर बांदा में आग की तरह फैल गई। कुछ लोग तो पूजा भी करने लगे, शायद उन्हें लगा ये तो वाकई उपरवाले का अनोखा करिश्मा है, और बाकी वीडियो बनाने में।
यहाँ तो मानो लोगों का भारी जमावड़ा लग गया फिर जब प्रशासन ने जांच किया तो पहले तो वो भी अचंभित हो गये।
यह भी पढ़ें - हमीरपुर : 40 किमी का सफर अब पूरा होगा सिर्फ 3 किमी में
इस बीच काफी खोजबीन के बाद पाया गया कि पेड़ के पास से निकली पाइपलाइन के फट जाने से पेड़ से पानी की धारा निकल रही थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया।
उसके बाद लोगों के समझ में आया ये पूरा प्रोसेस।
खैर आप भी मजे लीजिये, और बुन्देलखण्ड की हर अपडेट के लिए हमे फॉलो करते रहिये, और हाँ लाइक और शेयर भी कर दीजिये और कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कर दीजिये।
यह भी पढ़ें - कॉमन वेल्थ खेलों में भी खो-खो को शामिल कराने का प्रयास
What's Your Reaction?






