हमीरपुर : 40 किमी का सफर अब पूरा होगा सिर्फ 3 किमी में, 152 लाख की लागत से बनेगी रोड
बिंवार क्षेत्र में करगांव मार्ग के दोहरीकरण के लिये रविवार को जिला पंचायत सदस्य मुकेश सिंह भदौरिया ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य को दी हरी झंडी..
- भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
बिंवार क्षेत्र में करगांव मार्ग के दोहरीकरण के लिये रविवार को जिला पंचायत सदस्य मुकेश सिंह भदौरिया ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य को हरी झंडी दी है। इस सड़क के बन जाने से चालीस किमी का सफर अब तीन किमी में पूरा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे में 13 माह बाद शुरू हो जाएगा यातायात
बता दे कि बीते कई वर्षों से कच्चा पड़ा रोड का अब डामरीकरण होने वाला है। इस रोड के बनने से क्षेत्र के तीनों गांव के लोगों को बेहद फायदा होगा। जो सफर 40 किलोमीटर का होता था वही, इस सड़क के निर्माण से अब 3 किलोमीटर में ही पूरा हो जायेगा।
जिला पंचायत योजनान्तर्गत यह रोड 152 लाख की लागत से 2.25 किमी. बनेगा। इस रोड का निर्माण गोल्डी कन्ट्रक्शन राठ द्वारा करवाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई वर्षों से हम लोगों ने अथक प्रयास किया, जिसका अब समाधान होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें - जल्द चल सकती है चंबल और इंटरसिटी एक्सप्रेस ?
इस मौके ग्राम प्रधान राजेश विश्वकर्मा, भुगैचा प्रधान गंगा सिंह, कुंवर रोहित सिंह राजावत, लोकेंद्र सिंह, सोमू अवस्थी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार