एक साल से वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारियों का आक्रोश

विकास खंड क्षेत्र की भौली ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत तैनात दो सफाई कर्मचारियों को एक वर्ष से वेतन न मिलने का मामला...

Jan 2, 2026 - 18:24
Jan 2, 2026 - 19:01
 0  1
एक साल से वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारियों का आक्रोश

स्वच्छ भारत मिशन के तहत तैनात कर्मियों ने सीडीओ से लगाई गुहार

कुरारा (हमीरपुर)। विकास खंड क्षेत्र की भौली ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत तैनात दो सफाई कर्मचारियों को एक वर्ष से वेतन न मिलने का मामला सामने आया है। वेतन भुगतान न होने से परेशान सफाई कर्मियों ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए शीघ्र मानदेय भुगतान की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भौली गांव में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से 12 अगस्त 2024 को गांव निवासी राकेश पुत्र रामकुमार एवं रमेश चंद्र पुत्र कालीदीन को ई-रिक्शा के माध्यम से घर-घर कूड़ा एकत्र कर उसे कूड़ा निस्तारण केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी। दोनों कर्मचारियों की नियुक्ति स्वच्छ भारत मिशन के तहत की गई थी, जिसका नियुक्ति प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा पंचायत भवन में प्रदान किया गया था।

सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नियुक्ति के बाद से वे नियमित रूप से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और प्रतिदिन उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर भी कराए जाते रहे हैं। इसके बावजूद लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव से वेतन भुगतान की मांग की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।

कर्मचारियों ने बताया कि सफाई कार्य में लगे रहने के कारण वे कोई अन्य रोजगार भी नहीं कर पा रहे हैं। वेतन न मिलने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है और भरण-पोषण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।

मजबूर होकर दोनों सफाई कर्मचारियों ने विकास विभाग के अधिकारियों सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि उनके द्वारा किए गए कार्य का शीघ्र भुगतान कराया जाए। मामले को लेकर ग्रामीणों में भी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छता अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ इस तरह की लापरवाही अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है।

रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर... 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0