हमीरपुर : महिला व उसके भतीजे की लाश मिली, हत्या की आशंका
हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में..
हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में अलग-अलग स्थानों में एक महिला और उसके भतीजे का शव पाया गया।
यह भी पढ़ें - ट्रेन में महिला ने दिया पुत्र को जन्म, आरपीएफ ने पहुंचाया जिला अस्पताल
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जरिया थाने के खेड़ा शिलाजीत गांव में शनिवार सुबह करीब सात बजे बृजेन्द्र राजपूत की पत्नी सन्तोषी (35) का शव गांव के ही एक खाली पड़े मकान में पाया गया और उसके भतीजे सत्यवेद (25) का शव एक पशु बाड़े में पाया गया।
उन्होंने बताया कि महिला के गले में साड़ी से फंदा कसा हुआ था जबकि सत्यवेद के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं दिखे हैं।एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक दल और खोजी कुत्ते की मदद से साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - नशेड़ी पिता ने मासूम बेटी से किया दरिन्दगी, पत्नी ने पहुंचाया जेल