ट्रेन में महिला ने दिया पुत्र को जन्म, आरपीएफ ने पहुंचाया जिला अस्पताल

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने सोमवार को ट्रेन....

ट्रेन में महिला ने दिया पुत्र को जन्म, आरपीएफ ने पहुंचाया जिला अस्पताल

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने सोमवार को ट्रेन संख्या 05141 में बच्चे को जन्म दिया। सूचना पर आरपीएफ ने बच्चे और मां को इलाज के लिए म​हिला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 
सीवान जिला के नरहट गांव निवासी नूर नैसा पत्नी सैद इस्लाम का तीसरा बच्चा होने वाला था। ससुराल के लोगों ने वि​वाहित को मायके बनकटा थाना क्षेत्र के दास नरईया गांव भेज दिया।
विवाहिता अपनी मां नूरजहा और भाभी सबीना बेगम के साथ सीवान से गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन को बनकटा रेलवे स्टेशन से पकड़ कर देवरिया इलाज के लिए आ रही थी।
अचानक प्रसव पीड़ा रास्ते में शुरू होने पर जनरल बोगी में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान विवाहिता ने देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे को जन्म दिया।
 
देवरिया आरपीएफ को सूचना मिलते ही आरपीएफ एएसआई रामअवतार गोड़, हेड कास्टेबल परमेन्द्र राय, कास्टेबल उपेन्द्र मिश्र, ओम वीर यादव 108 की एम्बुलेंस को बुलाकर इलाज के लिए मां व नवजात को जिला चिकित्सालय महिला में भर्ती कराया।
मां और बच्चा दोनों ठीक हैं। भाभी सबीना ने बताया कि ननद को जोया और आहिल दो बच्चें हैं। तीसरा बच्चा लड़का पैदा हुआ है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
1
sad
2
wow
0