हमीरपुर : मौदहा में निर्माणाधीन मकान की खुदाई में मिले ब्रिटिश कालीन सिक्के
मौदहा कस्बा में आज निर्माणाधीन मकान की खुदाई में ब्रिटिश शासन काल के सिक्के मिलने की खबर से लोगों में कौतूहल मचा है..
मौदहा कस्बा में आज निर्माणाधीन मकान की खुदाई में ब्रिटिश शासन काल के सिक्के मिलने की खबर से लोगों में कौतूहल मचा है। मकान मालिक ने निर्माण कार्य बंद करा दिया है।
हैदरिया मोहाल स्थिति एक प्राचीन मकान को तोड़कर यहां पर नया मकान बनाने का काम हो रहा है। बताया जाता है कि आज दोपहर इस निर्माण कार्य के चलते मजदूरों द्वारा यहां खुदाई का काम किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें - अन्तर-राष्ट्रीय योग दिवस : कोरोना काल में योग ही बना सबका सहारा
तभी अचानक उन्हें एक मिट्टी का बर्तन मिला जिसके अंदर ब्रिटिश शासन काल के चांदी के सिक्के भरे हुये थे। सिक्के मिलने की बात जैसे ही मकान मालिक को हुई उसने तत्काल यहां का निर्माण कार्य रुकवा दिया है।
इस पूरे मामले में अभी तक कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है लेकिन खबर है कि यहां काम कर रहे मजदूरों को भी एक-एक सिक्का देकर उन्हें घटना को दबाकर रखने के लिए कहा गया है। कुछ लोगों का कहना है कि कस्बे में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं जिनमें काम बंद कराने के बाद रातों-रात खुदाई कराके लोगों ने लाखों के सिक्के कब्जे में कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें - बाँदा : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत सात घायल
हि.स