बाँदा : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत सात घायल

नरैनी थाना क्षेत्र के मुकेरा से लौट रही बारातियों की स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत..

Jun 21, 2021 - 05:38
 0  5
बाँदा : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकराई, एक की मौत सात घायल
स्कॉर्पिओए एक्सीडेंट बाँदा

नरैनी थाना क्षेत्र के मुकेरा से लौट रही बारातियों की स्कॉर्पियो बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - गंगनहर में डूब रहे व्यक्ति कीे जान बचाने वाले दरोगा को 50 हजार का पुरस्कार

घटना सोमवार को नरैनी थाना क्षेत्र के करतल रोड पर हुई।इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो नंबर एमपी 35 सीए 4547 तेज रफ्तार से आ रही थी और मुकेरा गांव के समीप बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें उसमें बैठे 8 लोग घायल हो गए। बाद में एक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नरैनी लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें डॉक्टरों ने बांदा ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया।सभी घायल ग्राम टेढ़ी पुरवा थाना सवाई छतरपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें - यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम का फॉर्मूला तय, शीघ्र जारी होंगे रिजल्ट

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 3
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1