अन्तर-राष्ट्रीय योग दिवस : कोरोना काल में योग ही बना सबका सहारा

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ्य..

अन्तर-राष्ट्रीय योग दिवस : कोरोना काल में योग ही बना सबका सहारा
अन्तर-राष्ट्रीय योग दिवस

  • सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में मनाया गया सप्तम अन्तर-राष्ट्रीय योग दिवस 

नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में सप्तम अन्तर-राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ्य रहने के लिए सबसे सशक्त माध्यम है। विद्यालय के आचार्य कमलकान्त मिश्र तथा उमाशंकर ने शासन के प्रोटोकाल के तहत प्रदत्त योगासन उष्ण व्यायाम तथा विभिन्न प्रकार के आसन करायें। 

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : सरकारी खरीद केन्द्रों के बंद होने में 5 दिन शेष

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विहिप के जिलाध्यक्ष रामदत्त पाण्डेय ने कहा कि योग से ही सर्वांगीण विकास सम्भव है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि योग आसन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें। यदि आप प्रत्येक दिन 30 मिनट का समय योग के लिए देते हो तो आप जीवन भर स्वस्थ्य रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा वर्चुअल माध्यम से योगा डे चैलेन्ज के रुप में योगाभ्यास वीडियो प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, योग क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

 गौरतलब है कि यह सात दिवसीय योग कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए 16 जून से 21 जून तक निरन्तर चला है तथा कोरोना काल में योग ही सबका सहारा बना कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुन्दर लाल बाजपेयी ने बच्चों से आवाह्न किया कि आप अपने अभिभावकों से आग्रह करिये कि वैक्सीन जरुर लगवायें। क्योंकि यदि अभिभावक सुरक्षित है तो आप भी सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें - महिला आयोग की सदस्य का पीएचसी में निरीक्षण, डॉक्टर समेत कई स्वास्थ्य कर्मी नदारद

बालक के सर्वांगीर्ण विकास के लिए विद्या भारती के विद्यालयों में प्रारम्भ काल से ही योग शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश जड़िया ने किया तथा आभार ज्ञापन विद्यालय के सर्व व्यवस्था प्रमुख कमलकान्त मिश्र ने किया। 

 इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं आनलाइन माध्यम से सभी छात्र छात्रायें जुड़े रहे। अन्त में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें - बाँदा : आबकारी विभाग का सिपाही चोर निकला, तीन मोटरसाइकिल बरामद

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1