आधा दर्जन विपक्षीय दल के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में जनपद की..

बांदा,
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में जनपद की सभी विधानसभा सीटों की समीक्षा करते हुए जीत का मंत्र दिया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन विपक्षीय दल के वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं सभी लोगो ने आने वाली 23 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी की जीत का अग्रिम उद्घोष किया। 23 फरवरी को होने वाले मतदान एवं संगठन की बैठक के लिये आये प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक ली।
बैठक के दौरान ही दनेश चन्द्र शुक्ला लाला कोआर्डिनेटर बहुजन समाज पार्टी, बांदा पूर्व प्रत्याशी बसपा, अमित सेठ भोलू पूर्व जिला सचिव समाजवादी पार्टी, अध्यक्ष केन्द्रीय दुर्गा पूजा महोत्सव समिति, अध्यक्ष उद्योग व्यापार संगठन बांदा, अध्यक्ष मुक्तिधाम क्योटरा बांदा, संजय ओमर जिला कार्यसमिति सदस्य कांग्रेस, किशनबाबू गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कांग्रेस, ए क्लास कॉन्ट्रेक्टर, रामकिशोर शिवहरे पूर्व सभासद समाजवादी पार्टी आदि लोगों ने प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, जिला संयोजक संजय सिंह, चुनाव संयोजक 235 बांदा विधानसभा राजकुमार शिवहरे एवं प्रत्याशी बांदा सदर प्रकाश द्विवेदी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके जिला कार्यालय भारतीय जनता पार्टी के जनपद के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - चतुष्कोणीय मुकाबला के साथ-साथ बबेरू विधानसभा क्षेत्र ऐतिहासिक मोड़ पर भी
यह भी पढ़ें - हमीरपुर में एक गांव में नहीं पड़े वोट, खाली लौटी पोलिंग पार्टी
यह भी पढ़ें - बांदा विधान सभा सीट का संग्राम
What's Your Reaction?






