पूर्वांचल में बाढ़ से बर्बाद परिवार को हवा हवाई सरकारी मदद : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि उप्र के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ के कारण..
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि उप्र के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ के कारण इस वर्ष फिर व्यापक तबाही व बर्बादी से लाखों परिवारों का जीवन अति-बेहाल हो गया है। इसके आपेक्षित सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई है।
यह भी पढ़ें - मुख्तार अंसारी का टिकट कटा, बसपा की छवि सुधारने में लगीं मायावती
उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि बाढ़ से बेघर हुए लोगों का जीवन अति कष्टदायी बना हुआ हैं, जो बेहद दुःखद है। सरकार तुरन्त उचित कदम उठाए। स्पष्टतः उचित सरकारी मदद के अभाव में अति-विपदा में जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को अपने सामर्थ्य के हिसाब से बसपा के लोग मदद करें।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बेघर लोगों की मदद करने वाले बसपा के लोगों से पुनः अपील है कि वे बाढ़ पीडितों को बेसहारा न छोड़ें तथा उनके प्रति अपनी मानवीय जिम्मेदारी का यथासंभव निर्वहन जारी रखें।
यह भी पढ़ें - पिछली तथा वर्तमान सरकार की सोच जातिवादी, हर स्थान पर हुआ ब्राह्मणों का शोषण : मायावती
हि.स