गौशाला के वेस्ट से इसको चलाया जाएगा गोबर गैस प्लांट

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कमेटी/ गोवर्धन सेल की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार...

गौशाला के वेस्ट से इसको चलाया जाएगा गोबर गैस प्लांट

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कमेटी/ गोवर्धन सेल की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई। बैठक में जिला अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जनपद के 2 गांव चयनित करना है। जिसमें गोबर गैस प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह गोबर गैस प्लांट मॉडल गांव व गौशाला के वेस्ट से इसको चलाया जाएगा ।  इस प्लांट से गैस घरों को भी सप्लाई भी कराया जा सकता है व गौशालाओं, गांवों को लाइट भी  उपलब्ध हो जाएगी, उससे निकले वेस्ट से जैविक खाद बनाने में उपयोगी होगा जो पर्यावरण के लिए अति महत्वपूर्ण है । 

Gobar gas plant

यह भी पढ़ें - तस्करी का बडा मामला- पैसेंजर ट्रेन में आरपीएफ ने तीन बोरी में सांभर के 77 किलो सींग किया बरामद

उन्होंने कहा कि जैविक खाद कृषि के लिए महत्वपूर्ण है इसे एफपीओ व ग्राम प्रधान से समन्वय बनाकर किया जा सकता है और जैविक खाद बेचकर स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाए गए व्यक्ति का भुगतान भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संचालन के लिए गांव के स्वयं सहायता समूह के द्वारा चलाया जाएगा। कहा कि चलाने की जिम्मेदारी सही होनी चाहिए इससे ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।  उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि एक सिलेक्शन टीम बनाकर 4/5 गांव का सर्वे करा लें ।

यह भी पढ़ें - लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल रद्द, बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें

यह भी ध्यान रखा जाए कि पानी की व्यवस्था, ग्राम प्रधान और भौगोलिक स्थिति के अनुसार गांव का चयन करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र , जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद कुमार द्विवेदी अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की दाढ़ी पर असम के सीएम की टिप्पणी का नसीमुद्दीन ने दिया करारा जवाब

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0