लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल रद्द, बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गुरुवार शाम 04:25 बजे से चलने वाली 01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई...

लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल रद्द, बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गुरुवार शाम 04:25 बजे से चलने वाली 01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल ट्रेन को 30 नवम्बर तक रद्द कर दिया है। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 12591 गोरखपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में बदले रूट से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बगल से भी रेलवे लाइन निकाली जा सकती है, आखिर क्या है पूरा प्लान

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी जंक्शन और कानपुर के बीच ऊसरगांव, कालपी,चौंराह स्टेशन के बीच दोहरीकरण की वजह से नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य अब 30 नवम्बर तक चलेगा। इसके चलते गुरुवार शाम 04:25 बजे से चलने वाली 01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पेशल ट्रेन को 30 नवम्बर तक रद्द कर दिया गया है। वापसी में भी 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 30 नवम्बर तक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें - 2 बच्चों के यौन शोषण के मामले में हॉस्टल वार्डन को मिली 20 साल की कैद

इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 नवम्बर को और 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 28 नवम्बर को कानपुर, आगरा, झांसी के बदले रूट से चलाई जाएगी। लखनऊ होकर चलने वाली 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-सुल्तानपुर एक्सप्रेस 27 नवम्बर को और 16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस 30 नवम्बर को झांसी, आगरा कैंट, कानपुर के बदले रूट से चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें - महोबा भिंड उरई रेलवे लाइन पर बन सकते हैं यह 3 जंक्शन सहित 16 रेलवे स्टेशन

इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 30 नवम्बर तक बदले रूट ग्वालियर,उड़ीमोर, इटावा, कानपुर के रास्ते चलेगी। गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 27 व 29 नवम्बर को और पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 नवम्बर को झांसी, ग्वालियर के बदले रूट से चलाई जाएगी। 12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस 26 व 28 नवम्बर को झांसी, इटावा, कानपुर और 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 24, 25, 27 नवम्बर को कानपुर, आगरा कैंट, झांसी के बदले रूट से चलाई जाएगी। लखनऊ होकर चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 28 व 30 नवम्बर को कानपुर, आगरा और झांसी के बदले रूट से चलाई जाएगी।

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0