एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर सभी नागरिकों को लगेगी वैक्सीन, जाने पूरी प्रक्रिया

केन्द्र सरकार ने एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को वैक्सीन देने का फैसला.....

Mar 23, 2021 - 12:11
Mar 23, 2021 - 12:19
 0  1
एक अप्रैल से 45 साल के ऊपर सभी नागरिकों को लगेगी वैक्सीन, जाने पूरी प्रक्रिया

केन्द्र सरकार ने एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को वैक्सीन देने का फैसला लिया है। अब तक 45 से 60 साल के उन लोगों को ही वैक्सीन दी जाती थी, जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है।

यह भी पढ़ें - ट्रेनों में पार्सल लोड करने से पहले अब होगी जांच, असुरक्षित सामान भेजने पर होगी सख्त कार्रवाई

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर विशेष कार्य बल और वैज्ञानिकों की सलाह पर वैक्सीन संबंधी विषयों पर फैसले लिए हैं। 

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट में हुई चर्चा और फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से सभी 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा अब वैक्सीन की दूसरी खुराक खासकर कोविशिल्ड को चार से आठ सप्ताह के बीच कभी भी दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें - ममता के फिर बिगड़े बोल- भाजपा को बता डाला डकैतों की पार्टी

वैक्सीन कार्यक्रम को लेकर जावड़ेकर ने जोर देते हुए कहा कि यह अच्छा और तेजी गति से हो रहा है। अब तक 4.85 करोड़ लोगों को वैक्सीन के टीके लग चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 32.54 लाख लोगों को टीका लगा है।  

फरवरी से लेकर अब तक दैनिक टीकाकरण में कई गुना इजाफा हुआ है। साथ ही जावड़ेकर ने कहा कि देश में कोरोना की वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें - ट्रेन में महिला ने दिया पुत्र को जन्म, आरपीएफ ने पहुंचाया जिला अस्पताल

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की धीमी गति को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।  

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1