फाइनल : प्रयागराज ने सुभाष चैलेंज कप पर जमाया कब्जा

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म स्मृति पर अयोजित सुभाष चैलेंज कप में प्रयागराज ने कब्जा कर लिया...

Jan 17, 2024 - 01:01
Jan 17, 2024 - 01:04
 0  2
फाइनल : प्रयागराज ने सुभाष चैलेंज कप पर जमाया कब्जा

चित्रकूट। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म स्मृति पर अयोजित सुभाष चैलेंज कप में प्रयागराज ने कब्जा कर लिया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डीएम अभिषेक आनंद व विशिष्ट अतिथि डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, अपर एसडीएम न्यायिक मो जाशीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास कराया। 

यह भी पढ़े : श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के सेवा कार्यों को सीएम ने सराहा

टॉस जीत कर पहले रायबरेली ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज ने निर्धारित 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 218 रन बनाए। बल्लेबाज विराट ने 42, अनुज ने 62 रन का योगदान दिया। गेंदबाज आदर्श ने 3, अतुल ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायबरेली के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए। 22.5 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाज विराट ने 3, वैभव ने 2 विकेट झटके। विजेता टीम प्रयागराज को 1 लाख 20 हजार व उपविजेता रायबरेली को 60 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर प्रेम नारायण और हैदर जहान, स्कोरर विजय, सौरभ नाहर रहे। मैच में समसुद्दीन, लोकेश सिंह, कमलेश परिहार, रामचंद्र कुरील, आनंद, ऋषि यादव, करन पटेल, रानू, हिमाशु, अनुराग आदि का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े : मप्र सीएम डॉ मोहन यादव ने की श्रीराम पथ गमन न्याय की पहली बैठक

यह भी पढ़े : चित्रकूट : जिलाध्यक्ष ने दीवार लेखन अभियान का किया शुभारंभ

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने सेतु निर्माण की चेक कराई गुणवत्ता

यह भी पढ़े : चित्रकूट : सूरजकुंड में 1958 से अखंड रामनाम संकीर्तन जारी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0