उप्र में शाम छह से सुबह सात बजे के बीच नहीं जाएगी बिजली

अब प्रदेश में रात में बिजली कटौती नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शाम छह बजे से सुबह..

Oct 12, 2021 - 09:21
Oct 12, 2021 - 09:23
 0  3
उप्र में शाम छह से सुबह सात बजे के बीच नहीं जाएगी बिजली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)
  • मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विद्युत व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश

अब प्रदेश में रात में बिजली कटौती नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शाम छह बजे से सुबह सात बजे तक निरन्तर बिजली सप्लाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के ऊर्जा विभाग के कार्यों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय पर्व और त्योहारों का है।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार सख्त, जमाखोरों पर होगी कार्रवाई, खाद्य सामग्री की कीमत नियंत्रित करने के निर्देश

प्रदेशवासी नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। विभिन्न स्थलों पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में रात में निर्बाध विद्युत आपूर्ति आवश्यक है। सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, एडीजी, बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को प्रदेश में विद्युत संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति के सम्बन्ध में गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्युत संयंत्रों को पर्याप्त कोयला आपूर्ति के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता बिजली के बिल का भुगतान करना चाहता है। त्रुटिपूर्ण विद्युत बिलों से उपभोक्ता परेशान होता है, जिससे विद्युत बिल का कलेक्शन प्रभावित होता है। त्रुटिपूर्ण विद्युत बिलों के कारण उपभोक्ता को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - अखिलेश यादव ने कानपुर से शुरु की विजय रथयात्रा, खजांची ने दिखाई हरी झण्डी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एग्रीमेण्ट के अनुसार कार्य न करने वाली बिजली बिलिंग एजेंसियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी एजेंसियों की सिक्योरिटी जब्त की जाए, उनके विरुद्ध एफआईआर कराने के साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बिजली बिलों के सम्बन्ध में शीघ्र ही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)

उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ग्रामीण इलाकों में 48 तथा शहरी क्षेत्रों में 24 घंटों में आवश्यक रूप से बदला जाए। बदले गए ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता भी परखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के सम्बन्ध में पूर्व में लागू व्यवस्था को पुनः शुरू किया जाए।

यह भी पढ़ें - 2022 में जीत सुनिश्चित करने को संगठन - सरकार ने जनप्रतिनिधियों संग किया मंथन

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी के सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही की जाए। ट्यूबवेल के कनेक्शन समयबद्ध ढंग से प्रदान किए जाएं। जिस किसी किसान ने ट्यूबवेल के कनेक्शन के सम्बन्ध में भुगतान कर दिया है, उन्हें तत्काल कनेक्शन दिए जाएं। ऐसे मामलों को लम्बित न रखा जाए। सौभाग्य योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के बिजली बिलों में गड़बड़ी के मामलों का तत्काल समाधान कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगमों तथा केस्को के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विद्युत व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी विद्युत वितरण निगमों को विद्युत व्यवस्था सुचारु बनाए रखने तथा लाइन लॉस को कम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों के सम्बन्ध में सभी विद्युत वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशक फीडर स्तर पर जवाबदेही तय कर कार्य करें। यूपीपीसीएल के चेयरमैन के स्तर पर प्रतिदिन इनकी समीक्षा विद्युत वितरण निगमवार होनी चाहिए। हर दूसरे दिन अपर मुख्य सचिव ऊर्जा प्रगति की समीक्षा करें। समीक्षा की रिपोर्ट ऊर्जा मंत्री को उपलब्ध करायी जाए। ऊर्जा मंत्री प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत अन्य अधिकारी माजूद रहे।

यह भी पढ़ें - बांदा में शूट हुई भोजपुरी मूवी लिट्टी चोखा, हुई रिलीज

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1