अब आपके घर में बिजली की मीटर रीडिंग करेंगी समूह दीदी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और बिजली विभाग के द्वारा मीटर रीडिंग के लिए एक..

Feb 17, 2021 - 10:47
 0  12
अब आपके घर में बिजली की मीटर रीडिंग करेंगी समूह दीदी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और बिजली विभाग के द्वारा मीटर रीडिंग के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एस के मिश्रा ने कहा कि अभी तक समूह की दिदिया बिजली बिल कलेक्शन करती थीं।

लेकिन अब यह दिदिया गांव के बिजली उपभोक्ताओं के मीटर से रीडिंग नोट करेगी। इसके लिए उन्हें प्रति मीटर रीडिंग कमीशन मिलेगा। 

यह भी पढ़ें - हमीरपुर बिंवार कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी को सीबीसीआईडी ने की छापेमारी

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार सविता ने दीदियों को बताया कि दिदिया ऑनलाइन और ऑफलाइन भी रीडिंग ले सकती है।

बिजली विभाग के सर्किल हेड अरुण कुमार ने एप्लिकेशन के बारे में बताया कि किस तरह से रीडिंग को फीड करेगे। जिला मिशन प्रबन्धक अरुण लौर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से दीदियों को रीडिंग और बिल कलेक्शन के बारे में बताया।

बिजली विभाग की ओर से आये मीटर रीडरों ने प्रिंटर मशीन और मोबाइल एप से कैसे रीडिंग और प्रिंट निकाल ने के बारे में बताया। 

यह भी पढ़ें - बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस अब बुन्देलखण्ड के बाँदा चित्रकूट महोबा से होकर हुजरेगी

वह किस तरह से उपभोक्ताओं के बिजली के बिल पास मशीन से जमा कर सकते है और उन्हें बिल की प्राप्ति रशीद भी निकाल कर देंगे।

प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल जमा करने में आने वाली समस्याओं को दीदियों ने बताया। दीदियों ने कहा कि अधिकांश गांव में जो मीटर रीडर तैनात है वह सहयोग नही करते जिससे बिल जमा करने में दिक्कतें आती है।

यह भी पढ़ें - एक साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाने वाले को मिली कुकर्मों की सजा

साथ ही गांव क्षेत्र में इंटरनेट की समस्या भी रहती है। बिजली बिल जमा करने में आने वाली समस्याओं के निराकरण कराया गया।

डीएमएम अरुण लौर ने दीदियों को बताया कि अपने वॉलेट को कैसे देख सकते है। इस मौके पर डीएमएम राकेश कुमार सोनकर, प्रवीण कुमार कंचनी, धर्मेन्द्र जायसवाल, डीआरपी अशोक राज, के अलावा 55 बिजली बिल कलेक्शन दिदिया मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - झाँसी : मलाई के चक्कर में सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0