ईवीएम कमिश्निंग कार्यों का डीएम ने लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष...

May 15, 2024 - 00:25
May 15, 2024 - 00:28
 0  5
ईवीएम कमिश्निंग कार्यों का डीएम ने लिया जायजा

राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से ईवीएम चिन्हित करा माकपोल कराया

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में चित्रकूट एवं मानिकपुर विधानसभा की ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग के कार्यों को देखा। विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारीयों से मशीनों को चिन्हित कर मांकपोल भी किया गया।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महोबा में विपक्षी गठबंधन पर साधेंगे निशाना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कर्वी, मऊ, मानिकपुर को निर्देश दिए कि राजनैतिक दलों के पदाधिकारीयों को रेंडम ईवीएम मशीनों को चिन्हित कराकर मांकपोल कराया जाए। राजनैतिक दलों के पदाधिकारीयों के रजिस्टर में हस्ताक्षर भी कराएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से पोलिंग पार्टियों के रवानगी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कहा कि राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम की भी व्यवस्थाएं अभी से ही कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीएम उमेशचन्द्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक, तहसीलदार मऊ विजय यादव, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, नायब तहसीलदार कर्वी मंगल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड की जनता भाजपा के अहंकार को करेगी खण्ड-खण्ड : अखिलेश यादव

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0