डीएम ने मतदाताओं से पर्ची वितरण की ली जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनंद जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए...
घर-घर जाकर मतदान का दिया न्योता
चित्रकूट(संवाददाता)। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनंद जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में सोमवार को वार्ड नंबर 20 गांधीगंज में घर-घर जाकर नीलम वर्मा, दीपशिखा वर्मा, देवेंद्र सिंह कटिहार, शिवरास गुप्ता को कार्ड (न्योता) वितरण कर वोट डालने की अपील की। मतदाताओं से मतदाता पर्ची वितरण की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बूथों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, छाया, प्राथमिक चिकित्सा, व्हीलचेयर आदि सुविधा रहेगी। किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। सभी लोग चुनाव के पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।
यह भी पढ़े : ड्रोन कैमरे से शहर में की गई निगरानी
इस अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, अपर एसडीएम आलोक कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा सहित स्वीप के अधिकारी व बूथ लेवल ऑफिसर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस ने दो लोगों के कब्जे से कच्ची शराब किया बरामद