ड्रोन कैमरे से शहर में की गई निगरानी
एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं जनपद बांदा के अतर्रा में मुख्यमंत्री के...

चित्रकूट(संवाददाता)। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं जनपद बांदा के अतर्रा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुये सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी सर्विलांस व एसओजी एमपी त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने कर्वी शहर के धनुष चौराहा, पटेल तिराहा, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि विभिन्न स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की। इस दौरान एसओजी प्रभारी ने सूचना के आधार पर कुछ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई। बताया गया कि आगे भी जनपद के शहर, कस्बे, ग्रामीण इलाकों एवं वन क्षेत्रों की निगरानी निरन्तर ड्रोन कैमरे के माध्यम से की जायेगी।
What's Your Reaction?






