चित्रकूट : पुलिस ने दो लोगों के कब्जे से कच्ची शराब किया बरामद
एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान...
चित्रकूट(संवाददाता)। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुलिस ने दो लोगों के कब्जे से 277 लीटर कच्ची शराब व दो क्विंटल लहन, शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
यह भी पढ़े : आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा क्राफ्ट मेला मैदान झाँसी में
प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार ने बताया कि एसआई कन्हैया बक्स सिंह ने टीम के साथ ग्राम सिरावल माफी में छोपेमारी कर राममिलन उर्फ भुन्ना निषाद पुत्र जौखी निषाद को 204 लीटर कच्ची शराब, दो क्विंटल लहन व शराब बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी सीतापुर गौरव तिवारी ने टीम के साथ संजय पुत्र भगवानदीन निवासी लूसरिया मंदाकिनी रघुराज नगर थाना नयागांव जिला सतना मप्र को 73 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अब त्रिकोणीय मुकाबले के आसार