नई तकनीकि से खाद्यान्न वितरण की डीएम ने देखी व्यवस्था
डीएम अभिषेक आनन्द ने बुधवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली नगर क्षेत्र लक्ष्मणपुरी, द्वारिकापुरी में उचित दर...
चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द ने बुधवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली नगर क्षेत्र लक्ष्मणपुरी, द्वारिकापुरी में उचित दर विक्रेता रामप्यारे वर्मा की दुकान में पहुंचकर नई तकनीकि से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीएम ने कार्डधारक ललिता देवी को खाद्यान्न प्राप्ति की रसीद दिया। ई-पास मशीन व बेईंग मशीन से कर्डधारकों को खाद्यान्न का वजन भी कराया गया।
यह भी पढ़े : उप्र में सपा से गठबंधन का एलान, 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के आठ जनपदों पर ई-पास मशीन, वेंईग मशीन का संचालन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण लागू किया गया है। यह नई प्रणाली के माध्यम से कार्डधारकों को पूरी मात्रा में खाद्यान्न निःशुल्क प्राप्त हो रहा है। प्रदेश में नई व्यवस्था के वितरण में आठ जनपदों में सबसे अच्छा वितरण जनपद चित्रकूट में हो रहा है। जनपद में 443 उचित दर दुकानों पर यह नई व्यवस्था के तहत वितरण हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस उचित दर विक्रेता के यहां 569 राशन कार्डधारक है। जिसमें अभी तक कुल वितरण 410 कर्डधारकों का हुआ है। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : मप्रः स्वास्थ्य विभाग में तीन हजार 323 पदों में होगी नियुक्ति