मण्डलीय चिकित्सालय में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार को मण्डलीय चिकित्सालय में सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 अभियान के अन्तर्गत 7 से 12 अगस्त, 2023 तक आयोजित होने वाले ...

Aug 7, 2023 - 08:41
Aug 7, 2023 - 08:48
 0  4
मण्डलीय चिकित्सालय में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ

बांदा,
जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार को मण्डलीय चिकित्सालय में सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 अभियान के अन्तर्गत 7 से 12 अगस्त, 2023 तक आयोजित होने वाले टीकाकरण सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होने कई बच्चों को अपने हाथों से टीके की डोज दी।

यह भी पढ़ें- कांशीराम कॉलोनी में किशोरी के साथ दुष्कर्म, इस आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले


उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत 0 से 05 वर्ष तक के टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन की डोज शत प्रतिशत लगायी जायेगी।  यह अभियान तीन चरणों में चलेगा, जिसमें प्रथम चरण के अन्तर्गत दिनांक 7 से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण में 11 से 16 सितम्बर तथा तृतीय चरण में 9 से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलाया जायेगा। उन्होंने इस अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि 0 से 5 वर्ष तक जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गये हैं तथा गर्भवती महिलाओं का इन विशेष चरणों में टीकाकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि जिन लोंगो ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण नही कराया है वह इस अभियान अपने बच्चों का सम्बन्धित आशा से सम्पर्क कर टीकाकरण अवश्य करायें, जिससे कि बच्चों का विभिन्न बीमारियों से बचाव हो सके।

यह भी पढ़ें-तीन दशक तक बांदा जिले के संघ चालक रहे रमाशंकर श्रीवास्तव का निधन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नियमित टीकाकरण से 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव होता है, जिसमें पोलियो, गलाघोटू, निमोनिया, कालीखांसी, दस्त, खसरा, रतौंधी, टिटनेस जैसी बीमारियों से बचाव में टीकाकरण कारगर है। उन्होंने कहा कि इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस एन मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला चिकित्सालय डॉ. सुनीता सिंह, डॉ मीनाक्षी एस एम ओ, डब्लूएचओ से गुफरान डी एम सी यूनीसेफ सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय शंकर केशरवानी, डॉ. प्रसूून खरे व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।  

यह भी पढ़ें-आजमगढ़ में शिक्षक व प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में ललितपुर में भी निजी स्कूल रहेंगे बंद

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0