चुनाव व्यवस्थाओं का डीएम-एसपी ने लिया जायजा

आगामी लोकसभा निर्वाचन की व्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार...

Feb 22, 2024 - 22:53
Feb 22, 2024 - 22:56
 0  1
चुनाव व्यवस्थाओं का डीएम-एसपी ने लिया जायजा

चित्रकूट। आगामी लोकसभा निर्वाचन की व्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, इंग्लिश मीडियम स्कूल नया बाजार कर्वी, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, इंग्लिश मीडियम विद्यालय लोढ़वारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढ़वारा तथा राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों में पेयजल, रैंप, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, शौचालय, बाउंड्रीवॉल आदि व्यवस्थाओं को देखा।

यह भी पढ़े : मुफ्त विधिक सहायता के थानो में लगाए गए पोस्टर

राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर के भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव से कहा कि मतदान समाप्ति के बाद विधानसभा चित्रकूट एवं मानिकपुर की ईवीएम मशीनों के रखे जाने का स्ट्रांग रूम बनाया जाना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर बैरिकेडिंग, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ले। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव से कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी, वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था तथा चुनाव सामग्री वितरण आदि के प्रबंध किए जाएं।

यह भी पढ़े : अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : अजीत पांडेय

उन्होंने यह भी कहा कि जिन बूथों पर कोई समस्या हो तो उसका अभी से ही संबंधित अधिकारियों से निस्तारण कराएं। ताकि आगामी चुनाव के समय किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण अवश्य कर ले।

यह भी पढ़े : लंबित मुकदमें शीघ्र करें निस्तारित: एसपी

यह भी पढ़े : भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्योहार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0