अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : अजीत पांडेय

नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार पांडेय ने एक अनौपचारिक मुलाकात में बताया कि शासन की मंशा...

अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : अजीत पांडेय

मऊ (चित्रकूट)। नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार पांडेय ने एक अनौपचारिक मुलाकात में बताया कि शासन की मंशा के अनुसार समस्त कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। महिला उत्पीड़न के मामलो पर गंभीरता से त्वरित कार्यवाई होगी। क्षेत्र में मादक पदार्थ का व्यापार करने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करेंगें। क्षेत्र की जनता से उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि भयमुक्त होकर किसी भी समस्या को बताएं। जिससे वैधानिक रूप से आपकी मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत को लेकर किसी भी समय मिल सकता है। जिसका तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़े : लंबित मुकदमें शीघ्र करें निस्तारित: एसपी

उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश दिया है कि थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखें एवं उन्हें चिन्हित करें। अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील किया कि दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। ताकि किसी भी आकस्मिक घटना पर तुरन्त ऐक्शन लिया जा सके।

यह भी पढ़े : भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्योहार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0