बांदा में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 336 नए केस मिले

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जनपद में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है, धीरे धीरे कोरोना ने पूरे शहर और..

बांदा में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 336 नए केस मिले
कोरोना अपडेट, बाँदा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जनपद में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। धीरे धीरे कोरोना ने पूरे शहर और अब समूचे जनपद में पैर फैला लिए हैं। आज आई रिपोर्ट में 336 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। संक्रमण जिला मुख्यालय के ज्यादातर सरकारी कार्यालयों में भी फैल चुका है जिससे अफरा तफरी का माहौल है।

यह भी  पढ़ें - कमिश्नर ऑफिस, जेल व जजी में कोरोना संक्रमण 185 नए केस मिले

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बांदा द्वारा जारी की गई सूची में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में ही एक दर्जन लोग संक्रमित हो गए हैं। इसी तरह कृषि विश्वविद्यालय, सर्किट हाउस, यूनिसेफ ऑफिस, कोतवाली नरैनी,कोतवाली बांदा, जीआरपी थाना, पुलिस लाइन, राजकीय मेडिकल कॉलेज, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, जिला परिषद, डीएम कॉलोनी में कोरोना  से संक्रमित व्यक्ति मिले हैं।

शहर में अर्दली बाजार, बन्योटा, इंदिरा नगर, कालू कुआं, स्वराज कॉलोनी, गायत्री नगर, सर्वोदय नगर ,आवास विकास, इंदिरा नगर, सिविल लाइन में कोरोना का संक्रमण जारी है। इनमें कई मोहल्लों में कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं।

यह भी  पढ़ें - हमीरपुर सदर विधायक युवराज सिंह ने कहा मैं स्वस्थ हूं, अफवाहों से बचें

इसी तरह जरैली कोठी ,छावनी, खाईंपार, खुटला, बिजली खेड़ा, गुलर नाका ,खिन्नी नाका, कैलाशपुरी, मर्दननाका में कोरोना का कहर जारी है। इन सभी मोहल्लों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये गए हैं।उधर अतर्रा कस्बे में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। यहां के भागवत नगर, सहारा नगर और सीएससी में कोरोना संक्रमित कई व्यक्ति पाए गए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के जसपुरा, तिंदवारी और बबेरू में दर्जनों व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। आज मिले 336 संक्रमित व्यक्तियों  के मिलने से कुल संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1373 हो गई है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनडी शर्मा ने लोगों से एक बार फिर अपील की है कि जिले में इस महामारी की रफ्तार बढ़ती जा रही है, इसलिए बहुत सावधानी की जरूरत है। सभी लोग कोरोना पोटोकॉल का पालन करें।घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़-भाड़ इलाके में कतई न जाएं।

यह भी  पढ़ें - कालाबाजारी व जमाखोरों के खिलाफ एक्शन के मूड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यह भी  पढ़ें - फूल मिश्रा सहित दो बालू माफियाओं के तीन ट्रक व फॉर्च्यूनर कार जब्त

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
1
angry
0
sad
2
wow
0