चित्रकूट: यहां सबसे ऊंची 51 फीट की विशाल हनुमान जी महाराज की प्रतिमा स्थापित
निर्माेही अखाड़ा द्वारा संचालित हनुमान धारा की गौशाला में 51 फीट ऊंची विशाल हनुमान जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण आज शनिवार को...
निर्माेही अखाड़ा द्वारा संचालित हनुमान धारा की गौशाला में 51 फीट ऊंची विशाल हनुमान जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण आज शनिवार को सुबह 11 बजे से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज के कर कमलों से हुआ।
यह भी पढ़ें-छोटे भाई को इलाज के लिए ले जा रहे बाइक सवार, दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
यह जानकारी देते हुए अखाड़ा के कार्यकारी महंत दीनदयाल दास जी महाराज ने बताया कि इतनी विशाल हनुमानजी की प्रतिमा अभी चित्रकूट परिक्षेत्र में कहीं नहीं है ,यह सब भक्तों के सहयोग से अवसर मिला कि चित्रकूट में हनुमान जी की 51 फिट ऊंची सबसे विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है।
यह भी पढ़ें-होटल में 14 साल की स्कूली छात्रा से दुष्कर्म,स्कूल से घर लौटते समय हुई घटना
कार्यक्रम में देश के कोने कोने से विभिन्न आश्रमों के संत महंतों के अलावा जनप्रतिनिधि समाजसेवी हनुमान भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम के व्यवस्थापक मुन्ना शास्त्री ने बताया कि प्रतिमा अनावरण के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें-बाँदाः मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कमाल, गुर्दे के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान