चित्रकूट : चालकों के साथ की यातायात जागरूकता संगोष्ठी

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दूसरे चरण में यातायात पुलिस ने जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से टैम्पो, रिक्शा चालकों...

चित्रकूट : चालकों के साथ की यातायात जागरूकता संगोष्ठी

चित्रकूट। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दूसरे चरण में यातायात पुलिस ने जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से टैम्पो, रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : विद्युत आरसी की शत प्रतिशत करें वसूली: एडीएम

सोमवार को एसपी वृंदा शुक्ला के निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं सीओ यातायात राजकमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह ने रेलवे स्टेशन कर्वी सहित प्रमुख चौराहों में टेम्पों, ऑटो, ई रिक्शा चालकों के साथ यातायात जागरूकता संगोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने चालकों को निर्धारित क्षमता से अधिक यात्रियों का परिवहन न करने, पायदान पर यात्रियों को लटका कर न ले जाने, वाहन का फिटनेस एवं बीमा कराने सहित यातायात नियमों को पालन करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नेत्र विशेषज्ञों ने कार्यशाला में साझा किए अनुभव

रविवार और सोमवार को चले इस अभियान में दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट, लाइसेंस, अवयस्कों द्वारा बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने, रेसिंग स्टंट, दोषपूर्ण पंजीयन नम्बर प्लेट, नो एंट्री के समय में आवागमन कर रहे भारी माल वाहनों एवं डग्गामार वाहनों पर विशेष ध्यान देते हुए जांच की गयी। जिसमें लगभग 130 वाहनों का ई चालान किया गया। जिसमें पहले दिन अनधिकृत रूप से चल रही तीन कमाण्डर एवं 1 बाइक को सीज किया गया और दूसरे दिन कुल 47 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें सात वाहन सीज किए गए। इस प्रकार दो दिनों में लगभग 4.46 लाख का ई चालान किया गया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : 13 चोरी के मोबाइल, एक बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद

यह भी पढ़े : चित्रकूट : व्यापारियों ने अलाव, सफाई व फागिंग कराने की मांग की

यह भी पढ़े : चित्रकूट : संजीव मिश्र मानस मूल प्रति के संरक्षण के लिए सम्मानित

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0