चित्रकूट : विद्युत आरसी की शत प्रतिशत करें वसूली: एडीएम

एडीएम वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली, चकबंदी कार्यों, सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा...

Dec 18, 2023 - 23:53
Dec 18, 2023 - 23:59
 0  4
चित्रकूट : विद्युत आरसी की शत प्रतिशत करें वसूली: एडीएम

चित्रकूट। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली, चकबंदी कार्यों, सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नेत्र विशेषज्ञों ने कार्यशाला में साझा किए अनुभव

अपर जिलाधिकारी ने स्टांप, वन, आबकारी, खनिज, राजस्व वसूली, नगर निकाय, कृषि, लोक निर्माण विभाग, वाणिज्य कर, मंडी, बांट माप, विद्युत आदि विभिन्न विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि जो शासन से लक्ष्य निर्धारित है उसी के सापेक्ष सभी विभाग प्रगति कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि विद्युत की आरसी वसूली शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार बैंक, खनन व अन्य विभागों की वसूली को भी बढ़ावा दिया जाए। तहसीलदार वसूली पर विशेष ध्यान दें। राजस्व वादों में दायरे के अनुसार निस्तारण हो। तालाब, पोखर व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा तत्काल खाली कराएं। अविवादित वरासत का भी अभियान चलाकर निस्तारण किया जाए। अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं। चकबंदी के कार्यों की समीक्षा करते हुए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि जो भी चकबंदी प्रक्रिया जिन गांवों में कराई जा रही है उसे शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सीएम डैशबोर्ड में गत माह में जनपद की जो रैंकिंग थी उससे कम नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : 13 चोरी के मोबाइल, एक बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद

बैठक में सदर एसडीएम सौरभ यादव, मानिकपुर राम जन्म यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, अपर उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा, सतीश चन्द्र, मो. जसीम, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एमएल वर्धन, डीसी वाणिज्य कर आरके सोनी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक शुक्ला, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर भारत सिंह, राजापुर बीएन कुशवाहा, मऊ बीएन मिश्रा, सहायक अभियंता सिंचाई गुरु प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : व्यापारियों ने अलाव, सफाई व फागिंग कराने की मांग की

यह भी पढ़े : चित्रकूट : संजीव मिश्र मानस मूल प्रति के संरक्षण के लिए सम्मानित

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0