चित्रकूट : तीन दिवसीय स्काउट-गाइड रैली का हुआ शुभारंभ
भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय 23वीं जनपदीय स्काउट...
सेवा कार्य में अहम भूमिका निभाते स्काउट-गाइड: विधायक
चित्रकूट। भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय 23वीं जनपदीय स्काउट और गाइड रैली का शुभारंभ महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज खंडेहा में मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद द्विवेदी ने मां सरस्वती एवं भारत स्काउट गाइड के संस्थापकों के चित्र पर पुष्ष्पार्चन कर किया। संयोजक प्रधानाचार्य राजेश सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : दिव्यांग विवि में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मुख्य अतिथि विधायक ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर स्काउट गाइड की सराहना की। कहा कि सभी बच्चे पढ़ाई के साथ स्काउट गाइड की पढ़ाई कर समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन के पश्चात वर्दी, कलर पार्टी, मार्च पास्ट, अनुमान आदि की प्रतियोगिता भी कराई गई। रैली में 18 विद्यालयों की 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
यह भी पढ़े : दीपावली और छठ पूजा में सफर हुआ आसान, ये स्पेशल ट्रेन झांसी से होकर चलेगी
इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सनत कुमार द्विवेदी, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त शिवप्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ राजीव पाठक, शिवशंकर चौधरी, राकेश प्रताप सिंह, सूर्यभान सिंह, सीताराम सिंह, शारदा प्रसाद गुप्ता, भैरों प्रसाद, रुद्रनारायण पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे। संचालन मइयादीन पटेल व सुरेश प्रसाद ने किया। प्रतियोगिताओ को सम्पन्न कराने में जिला संगठन आयुक्त प्रेमचंद, शहनाज बानो, जिला ट्रेनिंग आयुक्त मोहनलाल दीन, आराधना सिंह, हरिहरनाथ सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामदयाल, जानकी शरण, ललित आदि ने अपनी भूमिका निभाई।
यह भी पढ़े : बांदा के कलाकारों का टैलेंट देखना है, तो देखिए वेब सीरीज ‘रंगबाज’