दीपावली और छठ पूजा में सफर हुआ आसान, ये स्पेशल ट्रेन झांसी से होकर चलेगी
रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान बुन्देलखण्ड के झांसी से होकर मुंबई-कटिहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह स्पेशल ट्रेन 16 फेरे ...

रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान बुन्देलखण्ड के झांसी से होकर मुंबई-कटिहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह स्पेशल ट्रेन 16 फेरे चलाई जाएंगी। इस स्पेशल ट्रेन में विशेष किराया लागू रहेगा। इनकी बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े :कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने बताया- मछुआरों के विकास में कौन सी सरकारों ने किया भेदभाव किया
ट्रेन नंबर 09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल साप्ताहिक (16 फेरें), ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 07.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 नवंबर, 2023 से 30 दिसंबर, 2023 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 00.15 बजे कटिहार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 नवंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक चलेगी।
यह भी पढ़े :बुजुर्ग दंपत्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की, जानिए ये थी वजह
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनिकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और नौगछिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़े :संपर्क क्रांति में सफर कर रहे बांदा के यात्री ने तोड़ा दम, 600 किमी तक नहीं मिली कोई मदद
What's Your Reaction?






