चित्रकूट : जिले का नए सिरे से बनाया जाए गजेटियर : डीएम

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में बुधवार को जिला गजेटियर तैयार किए जाने के सम्बन्ध में समिति...

चित्रकूट : जिले का नए सिरे से बनाया जाए गजेटियर : डीएम

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में बुधवार को जिला गजेटियर तैयार किए जाने के सम्बन्ध में समिति की बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता हुई

जिलाधिकारी ने सामान्य परिचय, इतिहास कला एवं संस्कृति, लोक एवं समाज, जिला प्रशासन, पुलिस, न्याय व्यवस्था एवं अन्य विभाग, कृषि, बागवानी, सिंचाई, आर्थिक परिदृश्य, उद्योग, बैंकिंग, व्यापार एवं वाणिज्य तथा विधिक व्यवसाय, राजनीतिक परिदृश्य एवं स्थानीय स्वशासन, शिक्षा चिकित्सा तथा जन स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन, परिवहन एवं संचार एवं अन्य विविध बिंदुओं की समीक्षा की।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नगर को स्वच्छ, सुंदर रखने को बनाई गई कमेटी

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि जनपद का पुराना गजेटियर अंग्रेजों के समय का बना हुआ था। जिसमें शासन द्वारा निर्देश दिए गए कि जनपद का अभी का गजेटियर बनाया जाए, उसी के अनुसार जिन बिंदुओं पर सूचना शासन द्वारा चाही गई है, सूचना प्रमाणिक हो। साथ ही उसी के आधार पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को सूचनाएं एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि एक कमेटी गठित करके सूचना का परीक्षण कराकर एक समिति की अलग से बैठक कराएं ताकि शासन को सही सूचना भेजी जा सके। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि जनपद का गजेटियर बनाया जाना है। जिसमें अपने विभाग से सम्बन्धित क्रियाकलापों, योजनाओं की सूचना उपलब्ध कराए। जिला गजेटियर समिति का जनपद में गठन हो गया है। उन्होंने कहा कि शासन से जो निर्धारित बिंदु गजेटियर बनाए जाने के लिए दिए गए हैं, उन्ही बिंदुओं पर सूचना उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय डॉ महेंद्र कुमार उपाध्याय, रेड क्रॉस सोसाइटी के केशव शिवहरे, प्रवक्ता इतिहास चित्रकूट इण्टर कॉलिज कर्वी राम बचन सिंह आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : जनपद को फास्टेस्ट मूविंग डिस्ट्रिक्ट का मिला तमगा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0