चित्रकूट : जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता हुई

जिला विज्ञान क्लब ने कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकूूट इंटर कालेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल...

Dec 13, 2023 - 23:31
Dec 13, 2023 - 23:35
 0  7
चित्रकूट : जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता हुई

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सिस्टम मॉडल को मिला पहला स्थान

चित्रकूट। जिला विज्ञान क्लब ने कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकूूट इंटर कालेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता कराई। जिसमें सीआईसी के छात्र हरवेश कुमार पाल को इलेक्ट्रानिक्स व्हीकल चार्जिंग सिस्टम का मॉडल प्रस्तुत करने के पर प्रथम स्थान मिला। जिसे पांच हजार रुपये नकद धनराशि, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नगर को स्वच्छ, सुंदर रखने को बनाई गई कमेटी

बुधवार को कोआपरेटिव चेयरमैन पंकज अग्रवाल, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी व डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों की लगाई गई विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहा। छात्र हरवेश के बाद द्वितीय स्थान पर सीआईसी के ही छात्र सत्यम को तीन हजार, तृतीय स्थान पर बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र प्रियांशु मिश्र को दो हजार रुपये नकद व सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक हजार की नकद धनराशि अशोक पब्लिक स्कूल के छात्र सार्थक मिश्रा, राजकीय इंटर कालेज बरगढ़ के छात्र रामरतन गुप्ता को मिली।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : फसल बीमा रथ को दिखाई हरी झंडी

इसके अलावा दस अन्य छात्रों का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा रणवीर सिंह चौहान, शिक्षक सौरभचंद्र, शिव प्रसाद, साकेत बिहारी शुक्ला, अनिल कुमार, प्रशांत कुमार, विजय सोनी, प्रियंवदा जायसवाल, लालमन, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश

यह भी पढ़े : चित्रकूट : जनपद को फास्टेस्ट मूविंग डिस्ट्रिक्ट का मिला तमगा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0