चित्रकूट : डीएम ने बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश

डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला गजेटियर तैयार किए जाने के संबंध में समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

Dec 13, 2023 - 23:04
Dec 13, 2023 - 23:08
 0  5
चित्रकूट : डीएम ने बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश

गजेटियर समिति गठित, विभागो से मांगी सूचनाएं

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला गजेटियर तैयार किए जाने के संबंध में समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : जनपद को फास्टेस्ट मूविंग डिस्ट्रिक्ट का मिला तमगा

जिलाधिकारी ने सामान्य परिचय, इतिहास कला संस्कृति, लोक समाज, जिला प्रशासन, पुलिस, न्याय व्यवस्था व अन्य विभाग, कृषि, बागवानी, सिंचाई, आर्थिक परिदृश्य, उद्योग, बैंकिंग, व्यापार वाणिज्य, विधिक व्यवसाय, राजनीतिक परिदृश्य, स्थानीय स्वशासन, शिक्षा चिकित्सा जन स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन, परिवहन संचार एवं अन्य विविध बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनपद का पुराना गजेटियर अंग्रेजों के समय का बना हुआ था। जिसमें शासन के निर्देश है कि अभी का गजेटियर बनाया जाए। इसी के अनुसार जिन बिंदुओं पर सूचना शासन द्वारा चाही गई है सूचना प्रमाणिक हो उसी के आधार पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को सूचनाएं एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए एक कमेटी गठित करके सूचना का परीक्षण कराकर एक समिति की अलग से बैठक कराएं। ताकि शासन को सही सूचना भेजी जा सके। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि जनपद का गजेटियर बनाया जाना है। जिसमें विभाग से संबंधित क्रियाकलापों, योजनाओं की सूचना उपलब्ध कराए। जिला गजेटियर समिति का जनपद में गठन हो गया है।

यह भी पढ़े : आकाश में गुरुवार रात होगी इस साल की सबसे बड़ी खगोलीय आतिशबाजी

बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, डीडीओ आरके त्रिपाठी, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, एएमओ सुधीर कुमार, एक्सईएन लोनिवि प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जेआरएचआरयू के इतिहास विभागाध्यक्ष डा महेंद्र कुमार उपाध्याय, रेडक्रॉस सोसाइटी के केशव शिवहरे, सीआईसी के इतिहास प्रवक्ता रामबचन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : अर्हम योग प्रणेता मुनि श्री प्रणम्य सागर बोले-‘अगर भक्ति है श्रद्धा है तो धैर्य है धैर्य है तो संयम हैं’

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0