युद्ध स्तर पर हो रहा है बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, देखिये एक झलक
296 किमी लम्बे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र को मिलेगी विकास की एक नयी रफ्तार..
7 जनपदों होकर गुजरने वाले 296 किमी लम्बे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र को विकास की एक नयी रफ्तार मिलेगी। अभी लगभग 44 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। सरकार का ये ड्रीम प्रोजेक्ट भी है तो काम लगातार दिन रात हो रहा है।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे बनते ही चित्रकूट से दिल्ली मा़त्र 5 घंटे में पहुंच जायेंगे
- योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे
यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट बाँदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन औरेया होते हुए इटावा जनपद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे में मिलेगा। इस एक्सप्रेस-वे की लागत लगभग 15 हजार करोड़ रू. है।
यह भी पढ़ें - इस ट्रेन ने पहली बार यूपी और एमपी के बुन्देलखण्ड को सीधे अहमदाबाद जोड़ा है, देखिये यहाँ
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर 28 फरवरी 2022 से दौड़ने लगेंगी गाड़ियां, लीजिये पूरी जानकारी
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गतिमान है। माह फरवरी, 2021 तक 44 प्रतिशत से अधिक प्रगति प्राप्त कर ली गयी है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी के विकास बजट में परियोजना के लिये 1492 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
अभी यह फोर लेन का होगा जिसे आगे चलकर 6 लेन में भी बनाया जायेेगा। इसमें चार रेलवे ओवर ब्रिज, 14 बड़ेपुल, सात रैम्प प्लाजा, 268 छोटेपुल, 18 फ्लाई ओवर और 214 अन्ड़रपास बनेंगे। इस एक्सप्रेस-वे कोे 3 वर्ष में बनाने का लक्ष्य निर्धारित है।
इस एक्सप्रेस वे के बनने से बुन्देलखण्ड के 138 ग्राम और औरेया व इटावा के 44 ग्रामों का सीधा जुड़ाव होगा।
इस एक्सप्रेस-वे को राजधानी दिल्ली से जोड़ा जा रहा है जिससे कई फायदे होंगे..
1. बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा
2. बुन्देलखण्ड पर्यटन का हब बनेगा
3. वाहनों के ईंधन खपत में बचत एवं प्रदूषण नियंत्रण संभव होगा
4. औद्योगिक काॅरिडोर के रुप में सहायक होगा
5. रोजगार को मिलेगा बढावा
यह भी पढ़ें - बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस अब बुन्देलखण्ड के बाँदा चित्रकूट महोबा से होकर गुजरेगी
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को 2022 तक तैयार करने की कवायद तेज
- चित्रकूट सहित बाँदा, हमीरपुर, जालौन से निकलेगा एक्सप्रेस-वे
अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा, या फिर कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुडी हर अपडेट के लिए फॉलो करिये हमारी वेबसाइट बुन्देलखण्ड न्यूज़ डॉट कॉम (bundelkhandnews.com) को।
यह भी पढ़ें - रेलवे ने प्रयागराज से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन का फेरा बढ़ाया
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे औद्योगिक कॉरिडोर के रूप में होगा विकसित, निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ़्तार
बेतवा नदी पर बन रहे दीर्घ सेतु का निर्माण कार्य जोरों पर...
युद्ध स्तर पर हो रहा है #बुन्देलखण्ड_एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, बेतवा नदी पर बन रहे दीर्घ सेतु का निर्माण कार्य जोरों पर...
— UPEIDA (@upeidaofficial) February 25, 2021
.
.@CMOfficeUP @UPGovt @ChiefSecyUP @Satishmahanaup @AwasthiAwanishK @ShishirGoUP @InfoDeptUP @_InvestUP @uppwdofficial @ChitrakootDm @DistrictEtawah pic.twitter.com/FIRXzi0TMU