अध्यक्ष ने स्वदेशी खादी मेला महोत्सव का किया शुभारंभ

गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली के तुलसी चौक के पास स्वदेशी खादी महोत्सव हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट हस्तशिल्प...

May 7, 2024 - 01:02
May 7, 2024 - 01:03
 0  2
अध्यक्ष ने स्वदेशी खादी मेला महोत्सव का किया शुभारंभ

राजापुर (चित्रकूट)। गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली के तुलसी चौक के पास स्वदेशी खादी महोत्सव हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने फीता काटकर किया।

स्वदेशी खादी महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हथकरघा के माध्यम से सूती, खादी वस्त्रों तथा उच्च कोटि कपड़ों के निर्माण पर अनुदान के रूप में सहायता का प्राविधान है। बुनकरों को राष्ट्रीयकृत बैंकों से सस्ते दरों पर ऋण की भी सुविधा है। आयोजक अनमोल गुप्ता का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर मेला और प्रदर्शनी लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम उद्योग कुटीरो के माध्यम से निर्मित सूती खादी कपड़े हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाई जा रही है। खादी वस्त्रों में भारी छूट के साथ स्वदेशी वस्त्रों की बिक्री करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर कमलेश कुमार पांडेय, सुशील द्विवेदी, सत्येंद्र पांडेय, दयाशंकर मिश्र, महेंद्र मिश्रा, श्रवण कुमार पांडेय, बालकृष्ण शर्मा, अजय पांडेय, अशोक दिवेदी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0