बुन्देलखण्ड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता 2 जनवरी को झाँसी में

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन दो जनवरी को किया जा रहा है..

Dec 22, 2021 - 01:16
Dec 22, 2021 - 01:23
 0  4
बुन्देलखण्ड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता 2 जनवरी को झाँसी में

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में बुंदेलखंड स्तरीय पुरुष दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन दो जनवरी को किया जा रहा है। उक्त जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रतियोगिता अध्यक्ष ग्रुप कैप्टन मनोज श्रीवास्तव व सचिव शशांक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दी।

यह भी पढ़ें - वास्तव में गुण्डों के लिए अनुपयोगी हैं योगी : स्वतंत्र देव सिंह

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में झांसी के प्रतियोगियों के साथ-साथ जिला टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, महोबा, बांदा, ललितपुर के भी प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिता को जिला एथलीट संघ एवं बुंदेलखंड खेलकूद फेडरेशन द्वारा समृद्ध किया गया है।

प्रतियोगिता दो जनवरी को भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज उन्नाव बालाजी रोड से सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य गांव गरीब एवं बुंदेलखंड की प्रतिभा को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के प्रतियोगी को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क दो रुपये और भोजन व नाश्ते सहित शुल्क तीन सौ रुपये देना होगा।

पत्रकार वार्ता के दौरान स्किल इंडिया संचालक नीरज सिंह, व्यापारी नेता राघव वर्मा, नीरज स्वामी, अंतरराष्ट्रीय धावक धीरज परिहार, डिप्लोमा प्राप्त कोच आमिर खान, नीरज सिंह, एकेडमी अध्यक्ष संजय कुमार दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - ऑर्गेनिक स्ट्रॉबेरी के खेत पर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूछा- फसल से कितना होगा लाभ

यह भी पढ़ें - झाँसी : आत्मनिर्भर बुंदेलखंड के लिए केवीआईसी की बड़ी पहल

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1