ऑर्गेनिक स्ट्रॉबेरी के खेत पर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूछा- फसल से कितना होगा लाभ
झांसी में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भोजला गांव स्थित स्ट्रॉबेरी के..
झांसी में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भोजला गांव स्थित स्ट्रॉबेरी के फार्म हाउस पर पहुंचे। वहां उन्होंने खेत में स्ट्रॉबेरी की फसल को बारीकी से देखा। उनके साथ झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा भी थे।
रक्षामंत्री ने गुरलीन के पिता से पूछा कि स्ट्रॉबेरी की फसल से कितना लाभ हो जाता है। इस पर गुरलीन के पिता ने पूरा गणित लगाते हुए बताया स्ट्रॉबेरी का एक पैकेट 200 रुपये के हिसाब से बिक जाता है। इस प्रकार करीब एक करोड़ रुपये का फायदा होने की संभावना है। इस पर रक्षा मंत्री ने चुटकी लेते हुए उनसे कहा जब एक करोड़ हो जाए तब आकर मिलना। यह सुनकर सभी हंस पड़े।
यह भी पढ़ें - झाँसी : आत्मनिर्भर बुंदेलखंड के लिए केवीआईसी की बड़ी पहल
यह भी पढ़ें - छात्रों की परीक्षाओं में कोई विसंगति है तो उसे दूर किया जाए : उप मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें - मंडल रेलवे चिकित्सालय झाँसी में Truenat मशीन द्वारा कोविड आर टी पी सी आर जांच की सुविधा प्रारम्भ
हि.स