श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पेड़ से टकराई, आठ घायल

देवी मन्दिर से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो का ब्रेक फेल होने से गाड़ी सड़क किनारे रखे...

Jun 29, 2024 - 01:44
Jun 29, 2024 - 01:46
 0  7
श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पेड़ से टकराई, आठ घायल

चित्रकूट(संवाददाता)। देवी मन्दिर से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो का ब्रेक फेल होने से गाड़ी सड़क किनारे रखे लकड़ी के खोखे को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई। जिसमें चालक समेत आठ श्रद्धालु घायल हो गए।

यह भी पढ़े : एसपी ने परेड़ की सलामी लेकर देखी व्यवस्था

बताया गया कि सेमरदहा गांव के श्रद्धालुओं को लेकर गढचपा गांव का एक युवक शुक्रवार को रैपुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लालापुर स्थित देवी अशावर माता में दर्शन कराने आया था। पहाड़ से नीचे उतरने के दौरान अचानक श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाडी का ब्रेक फेल हो गया। जिससे गाड़ी सड़क के किनारे रखी लकड़ी के एक खोखे को तोडते हुए पेड़ से टकरा गई। जिससे गाडी में बैठे चन्द्रपाल पुत्र बाबूलाल, राजा सिंह पुत्र लाल सिंह, राममिलन, सुमन, गीता, सोनम, ननकी व लल्लू घायल हो गए। इसके अलावा लकडी के खोखे के पास बैठे हनुमान मन्दिर के महंत देवदास भी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप सिंह पटेल ने एम्बुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल भेजा है।

यह भी पढ़े : उद्यमियों का चयन कर किया जाएगा सम्मान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0