बांदा : पहले दिन 478 पुरुष शिक्षकों की काउंसलिंग 

जनपद मुख्यालय में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में 69000 शिक्षकों की भर्ती के रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसलिंग के दूसरे चरण में..

बांदा : पहले दिन 478 पुरुष शिक्षकों की काउंसलिंग 
478 पुरुष शिक्षकों की काउंसलिंग 

जनपद मुख्यालय में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में 69000 शिक्षकों की भर्ती के रिक्त पदों के सापेक्ष काउंसलिंग के दूसरे चरण में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आज 478 पुरुष शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। कल महिला शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।

यह भी पढ़ें - डकैत ददुआ पर बनी फिल्म तानाशाह अब बीहड़ के बागी नाम से हुई रिलीज़

इस बारे में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह राजपूत ने बताया कि जनपद में 814 शिक्षकों की काउंसलिंग की जानी है पहले दिन 478 पुरुष शिक्षकों की काउंसलिंग शासकीय दिशा निर्देश के अनुसार की गई।

यह भी पढ़ें - बांदा, चित्रकूट और महोबा में NH-76 का होगा चौड़ीकरण, विकास को गति मिलेगी

कल महिला शिक्षकों की काउंसलिंग निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चयनित शिक्षकों को 5 दिसंबर को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। काउंसलिंग के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीश चंद्र नाथ के अलावा जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी ,डायट प्रवक्ता जीआईसी के प्रधानाचार्य ब्रजराज यादव, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ पियूष मिश्रा उपस्थित रहे। संचालन विधु कुमार त्रिपाठी ने किया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0