बांदा शहर को पेयजल संकट से मिलेगी निजात, विधायक ने चैनल निर्माण का किया शिलान्यास 

अमृत योजना के अंतर्गत बांदा शहर के लोगों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और जिला अध्यक्ष भाजपा रामकेश निषाद में चैनल निर्माण का शिलान्यास किया।

बांदा शहर को पेयजल संकट से मिलेगी निजात, विधायक ने चैनल निर्माण का किया शिलान्यास 

अमृत योजना के अंतर्गत बांदा शहर के लोगों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और जिला अध्यक्ष भाजपा रामकेश निषाद में चैनल निर्माण का शिलान्यास किया। शासन द्वारा इस योजना के तहत 7 करोड़ 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं इस चैनल का निर्माण 16 वां खंड जल निगम उत्तर प्रदेश द्वारा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें - बांदा में फिर एक पति ने पत्नी की गर्दन काटी, हालत गंम्भीर

इस योजना के तहत भूरागढ़ इंटेक वेल हेतु 700 मीटर आरसीसी चैनल निर्माण एवं दो कलेक्टिंग चेंबर तथा बाम्बेस्वर इंटरवेल हेतु 900 मीटर आरसीसी चैनल निर्माण व दो कलेक्टिंग चेंबर का निर्माण कराया जाएगा। इन चैनलों के निर्माण हो जाने से केन नदी स्थित बाम्बेश्वर एवं भूरागढ़ इंटेक वेल से पेयजल आपूर्ति में आने वाली बाधाएं खत्म हो जाएंगी। योजना के तहत 725 .67 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। स्वीकृत  धनराशि के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 119. 29 लाख रुपए प्राप्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें - बांदा : नम आंखों से देवी भक्तों ने दुर्गा प्रतिमाओं का केन नदी में किया विसर्जन

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार राज, मनोज कुमार जैन, पुष्कर द्विवेदी, रजत सेठ, अशोक गुप्ता, अनिरुद्ध, राजेश, अनुराग ,मयंक रोहित, राज उपाध्याय,गौतम शर्मा व अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मिश्रा ने किया।

यह भी पढ़ें - झाड़-फूंक के नाम पर लखनऊ समेत कई जिलों में हो रहा अनैतिक कार्य

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0