बाँदा : श्री राम जन्मभूमि  निधि समर्पण अभियान में निकाली शोभायात्रा

जनपद के तिंदवारी व मटौन्ध कस्बे में बृहस्पतिवार को विहिप, बजरंग दल तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ..

बाँदा : श्री राम जन्मभूमि  निधि समर्पण अभियान में निकाली शोभायात्रा

जनपद के तिंदवारी व मटौन्ध कस्बे में बृहस्पतिवार को विहिप, बजरंग दल तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में श्री राम मंदिर निधि समर्पण जन जागरण यात्रा बड़े ही धूमधाम के प्रमुख संतों की उपस्थिति में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, लक्ष्मण, सीता तथा हनुमान जी की भव्य आरती तथा मंत्रोचार के साथ निकाली गई।

जहां राम धुन में युवकों ने खूब ठुमके लगाए। तिंदवारी में  कुर्सेजा धाम के महंत स्वामी परमेश्वर दास जी महाराज, हनुमान कुटी के उद्धवदास जी महाराज, पहलवान बाबा आश्रम के जयराम दास महाराज, छपार आश्रम के हरिहर भारती सहित प्रमुख संतो की गरिमामय उपस्थिति में निकाली गई।

यह भी पढ़ें - अमेरिका में भी छाया बुन्देलखण्ड का छोरा गुरु राज, फिन बालोर ने की तारीफ

उक्त जन जागरण यात्रा का जगह-जगह कस्बे में स्वागत कर लोगों ने भगवान की आरती उतारी। यात्रा पपरेंदा रोड होते , रामलीला मैदान से बबेरू रोड होते हुए ,पुरानी तिंदवारी के काली देवी मंदिर में भगवान की आरती तथा संतों की विदाई के साथ समापन किया गया।

कुर्सेजा धाम के महंत  परमेश्वर दास महाराज ने इस अवसर पर कहा कि राम हमारे प्राण हैं। हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि हम लोगों के जीवन काल में भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण होने जा रहा है, इस हेतु हम सभी यथासंभव योगदान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - डॉगी जुली का बरहौ संस्कार - बार बालाओं ने लगाये ठुमके, घोड़े नाचे और हजारों ने उडाई दावत

इस अवसर पर खंड संघचालक हिम्मत सिंह, खंड कार्यवाह अवधेश जी, सहसंघचालक आसाराम जी, संपर्क प्रमुख नितेश जी, सह संपर्क प्रमुख भगवान दास जी, कुटुंब प्रबोधन कमलेश , व्यवस्था प्रमुख चिंतामणि , बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विवेक सिंह , बजरंग दल के अनिरुद्ध सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, शामिल रहे।

इसी तरह विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में बड़ोखर प्रखंड के क्षेत्र मटौंध में राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के जन जागरण के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका लोगों ने भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला, दो बीडीओ निलम्बित

इस अभियान में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी द्वारा क्षेत्र में शोभा यात्रा का मार्गदर्शन एवं सभी नगर वासियों से राम मंदिर निधि के लिए निवेदन किया। शोभा यात्रा का नगर के लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। मटौंध चेयरमैन सुधीर सिंह, स्वर्ण सिंह तथा अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष सहयोग किया गया।

इस अवसर पर निधि समर्पण अभियान बड़ोखर प्रखंड के सभी पदाधिकारी शामिल रहे। शोभायात्रा में अशोक कुमार, अनिरुद्ध सिंह चंदेल, योगेंद्र मिश्रा, पवन सिंह ,शांतनु चतुर्वेदी, रवी मोहन, चंद्र प्रकाश, विवेक कछवाह, महेंद्र चैहान ,यशवीर महावीर कुशवाहा, सुमित सोनी आशीष गुप्ता इत्यादि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - हमीरपुरः पारा फिर 5 डिग्री सेल्सियस, घने कोहरे की चादर से ढका शहर

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0