बाँदा : पुलिस क्षेत्राधिकारी के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जनपद के अतर्रा सीओ के ड्राइवर की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है..

Aug 11, 2021 - 07:36
 0  1
बाँदा : पुलिस क्षेत्राधिकारी के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जनपद के अतर्रा सीओ के ड्राइवर की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : नदी में बाढ़ के पानी के पास खेल रहे पांच वर्षीय बालक की डूबने से हुई मौत

घटना जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र की है।हेड कांस्टेबल अमर बहादुर सिंह पुत्र राजपाल सिंह (44) निवासी ग्राम नारीबारी शंकरगढ़ प्रयागराज की नियुक्ति 2013 में बांदा में हुई थी। वर्तमान में क्षेत्राधिकारी अतर्रा के चालक पद पर कार्यरत थे।आज सवेरे उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था और घर में किसी तरह की गतिविधियां नजर नहीं आ रही थी।

जिससे पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी ,जब मौके पर देखा गया तो वह  बाथरूम में मृत अवस्था में पाए गए। इस बारे में क्षेत्राधिकारी अतर्रा ने बताया कि उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है।पोस्टमार्टम के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें - यमुना और केन में बाढ़ विभीषिका जारी, बाढ़ से बचने को ग्रामीणों का पलायन

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1