राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : 'जीरो फेटेलिटी' के लिए चालकों को किया गया जागरूक
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' के दूसरे दिन आज परिवहन विभाग द्वारा एक विशेष संवेदीकरण...
सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन, चालकों ने ली सुरक्षा की शपथ
बाँदा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' के दूसरे दिन आज परिवहन विभाग द्वारा एक विशेष संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य सचिव, उ.प्र. शासन के आदेशों के अनुपालन में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और 'जीरो फेटेलिटी' (शून्य मृत्यु दर) के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
चालकों और यूनियन पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को आयोजित इस कार्यशाला में भारी संख्या में बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी चालक शामिल हुए। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के गुर सिखाए। कार्यशाला में जोर दिया गया कि सड़क पर छोटी सी सावधानी से न केवल चालक की बल्कि आमजन की जान भी बचाई जा सकती है।
अधिकारियों ने दी सड़क सुरक्षा की शपथ
इस अवसर पर आर.टी.ओ. सौरभ कुमार, ए.आर.टी.ओ. श्यामलाल, ए.आर.टी.ओ. गुलाब चन्द्र और पी.टी.ओ. वीरेन्द्र नाथ राजभर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अधिकारियों ने चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, ओवरस्पीडिंग से बचने और नशे में वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को 'सड़क सुरक्षा की शपथ' दिलाई गई।
प्रमुख हस्तियों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी जयराम सिंह, जय सिंह, संतोष पटेल और मयंक गुप्ता ने भी अपने विचार साझा किए। इस दौरान बड़ी संख्या में बस, ट्रक और ऑटो चालक सहित आमजन उपस्थित रहे।
"सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संकल्प है। हमारा लक्ष्य है कि जिले की सड़कों पर एक भी जान न जाए।" > — परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
