बागेश्वर धाम सरकार की श्री हनुमंत कथा को लेकर बांदा व बिसंडा में हुआ भव्य अक्षत वितरण
पूज्य आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम सरकार) की आगामी भव्य श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार के आयोजन को लेकर शनिवार...
16 से 20 जनवरी 2026 तक मवई बाईपास चौराहा पर होगी दिव्य हनुमंत कथा व दरबार, जन-जन को दिया गया आमंत्रण
बांदा। पूज्य आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम सरकार) की आगामी भव्य श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार के आयोजन को लेकर शनिवार को बांदा नगर एवं बिसंडा बाजार में उत्साहपूर्वक अक्षत वितरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को कथा में सम्मिलित होने का भावपूर्ण आमंत्रण दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भाजपा नेता एवं संस्थापक प्रवीण सिंह के नेतृत्व में यह अक्षत वितरण यात्रा निकाली गई। आयोजकों ने बताया कि पूज्य महाराज श्री की यह दिव्य कथा 16 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक बांदा के मवई बाईपास चौराहा पर आयोजित की जाएगी।
बांदा नगर में अक्षत वितरण यात्रा का शुभारंभ होटल सारंग से हुआ, जो बलखंडी नाका, माहेश्वरी देवी चौक, अमर टॉकीज, बाबूलाल चौराहा, कालीदेवी मंदिर होते हुए गणेश भवन पर संपन्न हुई। इस अवसर पर बागेश्वर धाम समिति के समन्वयक दीपक तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, विनोद जैन, मनोज पुरवार, गोपाल कृष्ण अवस्थी (मुलू महाराज), प्रभा गुप्ता, द्वारिका सोनी, नबीन प्रकाश गुप्ता बोंडे, पप्पू शिवहरे, अमन जैन, प्रमोद जैन, अर्चना शुक्ला, संत शरण अवस्थी, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, नीलेंद्र सिंह, धीर सिंह, सुरेश गुप्ता कान्हा, अमित सेठ भोलू, मछंदर सिंह, चारुचंद खरे, प्रेम गुप्ता, शरद गुप्ता, मंगल जैन, जीवन जैन, रमेश अवस्थी, ओमप्रकाश सिंह, हिमांशु सिंह, अशोक चौहान, सौरभ मिश्रा, पप्पू जैन, रिंकू गुप्ता, दीपांग मेहरा, अंशुमान जड़या, अमन गोयल, अंशु धर गोयल, सत्यप्रकाश सराफ, धर्मु सोनी, संजीव जैन, अंकित सोनी सहित बड़ी संख्या में रामभक्तों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
अक्षत वितरण यात्रा के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों की अभूतपूर्व एकजुटता देखने को मिली। प्रमुख समाजसेवी, व्यापारी वर्ग, गौसेवक, बागेश्वर धाम के शिष्यगण, महिला संपर्क समिति, प्रचार-प्रसार समिति तथा बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के सदस्यों ने घर-घर जाकर अक्षत वितरित किए। पूरे नगर में श्रद्धालुओं ने “जय श्रीराम” एवं “बागेश्वर धाम सरकार की जय” के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर आयोजक प्रवीण सिंह ने सभी सहयोगियों एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य महाराज श्री की कथा बुंदेलखंड की पावन धरती के लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने विश्वास जताया कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता से यह आयोजन ऐतिहासिक रूप लेगा। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन एवं विभिन्न समितियों के सदस्य लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर कथा का निमंत्रण प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
