बांदा में सजेगा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार, जर्मन हैंगर बनेगा भव्यता का गवाह
बुंदेलखंड की पावन धरा बांदा में आगामी 16 जनवरी से भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ने वाला है...
बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन की ओर से 16 जनवरी से शुरू होगा महोत्सव; संस्थापक प्रवीण सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा
बांदा | बुंदेलखंड की पावन धरा बांदा में आगामी 16 जनवरी से भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ने वाला है। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की भव्य कथा और दिव्य दरबार का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने आयोजन स्थल का सघन निरीक्षण किया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
प्रशासनिक तालमेल और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
तैयारियों का जायजा लेने के बाद प्रवीण सिंह ने बताया कि 16 से 20 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस, विद्युत विभाग, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बैठकें की जा चुकी हैं।
"हमारा लक्ष्य है कि बांदा आने वाले हर श्रद्धालु को महाराज जी के दर्शन सुगमता से हों। यातायात प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं के लिए विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है।" — प्रवीण सिंह, संस्थापक (बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन)
आकर्षण का केंद्र: स्तंभ-मुक्त 'जर्मन हैंगर' पंडाल
इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता अत्याधुनिक जर्मन हैंगर तकनीक से बना विशाल पंडाल है। प्रवीण सिंह ने इसकी खूबियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया है:
बाधा रहित दर्शन: इस तकनीक की खासियत यह है कि पंडाल के बीच में एक भी खंभा (Pillar) नहीं होगा, जिससे हजारों भक्त बिना किसी अवरोध के सीधे व्यासपीठ को देख सकेंगे।
हर मौसम में सुरक्षित: यह ढांचा पूरी तरह से वॉटरप्रूफ और फायर-रेसिस्टेंट है। एल्युमिनियम और उच्च गुणवत्ता वाले सिंथेटिक फैब्रिक से बना यह पंडाल तेज हवा और बारिश को झेलने में सक्षम है।
बेहतर वेंटिलेशन: अधिक ऊंचाई और आधुनिक डिजाइन के कारण भीड़ के बावजूद पंडाल के भीतर हवा का प्रवाह बना रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं को घुटन नहीं होगी।
भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था
आयोजन स्थल पर पार्किंग के लिए बड़े मैदान चिन्हित किए गए हैं। साथ ही, दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की भी व्यवस्था फाउंडेशन द्वारा की जा रही है। निरीक्षण के दौरान फाउंडेशन के अन्य सदस्य और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने का संकल्प दोहराया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
