बांदा में बागेश्वर धाम कथा की गूंज, बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन ने चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान

बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन द्वारा आगामी बागेश्वर धाम कथा...

Jan 8, 2026 - 12:33
Jan 8, 2026 - 12:38
 0  34
बांदा में बागेश्वर धाम कथा की गूंज, बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन ने चलाया व्यापक जनसंपर्क अभियान

नगर से लेकर गांवों तक घर-घर बांटे गए अक्षत, श्रद्धालुओं में दिखा अभूतपूर्व उत्साह

बांदा। बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन द्वारा आगामी बागेश्वर धाम कथा को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रवीण सिंह के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी अक्षत वितरण कर श्रद्धालुओं को कथा में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया।

नगर भ्रमण में दिखा उत्साह
अभियान की शुरुआत बकरगंज चौराहे से हुई। इसके बाद मेवा मार्केट, शंकरगुरु चौराहा, पुरानी बजाजी, कोतवाली चौराहा, दुर्गा बाजार होते हुए माहेश्वरी देवी चौराहे तक पैदल भ्रमण कर व्यापारियों और आमजन से संपर्क किया गया। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा में सहभागिता का संकल्प लिया।

संस्थापक का संदेश
इस अवसर पर प्रवीण सिंह ने कहा कि बागेश्वर धाम की कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि बुंदेलखंड की एकता, संस्कृति और पहचान को सशक्त करने का माध्यम है। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन इस दिव्य आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्ण संकल्प के साथ कार्य कर रहा है।

ग्रामीण अंचलों में घर-घर निमंत्रण
नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं की टोलियों ने घर-घर जाकर पीले अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरित किए। ग्राम ब्रह्म डेरा, बड़ा डेरा, टिकरी, रघुवंशी डेरा, कनवारा और ग्राम पिपरी सहित कई गांवों में सघन जनसंपर्क किया गया।

भक्तिमय वातावरण
अक्षत वितरण के दौरान ‘जय श्रीराम’ और ‘बागेश्वर धाम की जय’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिलाओं और बुजुर्गों ने अक्षत का तिलक लगाकर निमंत्रण टोली का स्वागत किया और सपरिवार कथा में शामिल होने की बात कही।

तैयारियां अंतिम चरण में
फाउंडेशन पदाधिकारियों के अनुसार कथा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लक्ष्य है कि हर सनातनी परिवार तक निमंत्रण पहुंचे, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इस आध्यात्मिक महाकुंभ में भाग ले सकें।

इनकी रही सहभागिता
अक्षत वितरण कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, श्रीमती प्रभा गुप्ता, श्रीमती वंदना गुप्ता, श्रीमती जागृति वर्मा, श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती अर्चना शुक्ला, राजकुमार गर्ग, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, दिनेश दीक्षित, प्रेम गुप्ता, राकेश सिंह राठौर, मयंक सोनी, संजय ओमर, मनीष नगारिया, निशांत खरिया, रमन मिश्रा, विपिन भदौरिया, संत शरण अवस्थी, ऋषभ शुक्ला, अमन जैन, दिलीप गुप्ता,  लकी जैन (पी.सी. ज्वेलर्स), विनय दमेले, शशि रुपौलिया, सुनील सोनी, प्रशांत सिंह, पप्पू गुप्ता, टिंकू गुप्ता, श्यामू जड़िया, फूलचंद सराफ, फूलचंद निषाद, संजय निषाद, हीरा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0