1 नवम्बर से मांगलिक कार्यों की धूम, देवोत्थान एकादशी के साथ खत्म होगा विराम

आने वाले माह की 1 नवम्बर को देवोत्थान एकादशी का पर्व मनाया जाएगा, जिसके साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी...

Oct 24, 2025 - 10:26
Oct 24, 2025 - 10:31
 0  13
1 नवम्बर से मांगलिक कार्यों की धूम, देवोत्थान एकादशी के साथ खत्म होगा विराम
AI Generated Images - Gemini AI

लखनऊ। आने वाले माह की 1 नवम्बर को देवोत्थान एकादशी का पर्व मनाया जाएगा, जिसके साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, देवोत्थान एकादशी की तिथि 1 नवम्बर की सुबह 09:11 बजे से प्रारंभ होकर 2 नवम्बर की सुबह 07:31 बजे तक रहेगी।

परंपरा के अनुसार, आषाढ़ मास की एकादशी को भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं और चार माह बाद कार्तिक मास की देवोत्थान एकादशी को जाग्रत होते हैं। इस अवधि के दौरान विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ मांगलिक कार्य नहीं किए जाते।

यह भी पढ़े : छठ पर्व पर रेलवे की विशेष तैयारी, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर 24 घंटे निगरानी

ज्योतिष गणना के अनुसार, इस वर्ष 8 जून से बंद चल रहे मांगलिक कार्य 1 नवम्बर से पुनः प्रारंभ होंगे। हालांकि, तुला संक्रांति दोष और चंद्र बल दोष के कारण शुभ विवाह मुहूर्त 21 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक ही रहेंगे।

नवम्बर माह के विवाह मुहूर्त – 21, 22, 23, 24, 25, 26 और 30
दिसम्बर माह के विवाह मुहूर्त – 1, 4, 5 और 6

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, वर्ष 2026 में कुल 54 विवाह मुहूर्त रहेंगे। देवोत्थान एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत के साथ ही धार्मिक वातावरण एक बार फिर उत्सवमय हो उठेगा।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब नहीं होगी व्यावसायिक गतिविधि

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0