छठ पर्व पर रेलवे की विशेष तैयारी, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर 24 घंटे निगरानी
छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा...
लखनऊ। छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा विशेष नियंत्रण कक्ष (वॉर रूम) स्थापित किया गया है, जहां से 24 घंटे स्थिति पर नजर रखी जाएगी।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब नहीं होगी व्यावसायिक गतिविधि
अधिकारियों के अनुसार, लखनऊ जंक्शन और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सघन मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुविधाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए। यात्रियों की सहायता के लिए लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों पर ‘मे आई हेल्प यू’ सहायता बूथ बनाए जा रहे हैं।
रेलवे ने टिकट व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी।
यह भी पढ़े : बाँदा : 'वोकल फॉर लोकल' का असर : इस दीवाली चाइनीज बाजार हुआ ठंडा, कुम्हारों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि छठ पर्व के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए सभी स्टेशनों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और यात्री मार्गों की विशेष देखरेख की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
